Friday, December 26, 2025

योजनाओं का लाभ दिलाने 80 महिलाओं से दस्तावेज पासबुक लिए, पुलिस में शिकायत

Published on

योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लिए महिलाओं से दस्तावेज

महिलाओं ने दस्तावेजों का दुरूप्योग करने का आरोप लगाते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन

सागर। पुलिस अधीक्षक के नाम थाना गोपालगंज क्षेत्र में आने वाले श्रीराम कालोनी निवासी एक महिला ने बुधवार को एक आवेदन दिया। जिसमें उसने बताया कि एक महिला और उसके साथी ने महिला बाल विकास का कर्मचारी और पुलिस आरक्षक बनकर उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का नाम पर उससे और उसकी परिचितों से दस्तावेज ले लिए है। दस्तावेजों का उनके द्वारा दुरूप्योग हो सकता है।

आवेदन में श्रीराम कालोनी निवासी महिला ने बताया कि अनावेदिका अंजली कर्मी माह जनवरी में उसके मकान में किराए से रहने के लिए आई थी। उस समय उसने अपने आप को महिला बाल विकास का कर्मचारी बताया था। मकान किराए पर देते समय आवेदिका ने उससे आधार कार्ड की छायाप्रति की मांगा था। जिसपर उसने यह कहा था कि आधार कार्ड गांव पर है। गांव से लाकर आपके पास जमा कर दूंगी। इस दौरान अनावेदिका अंजली कर्मी आवेदिका एवं आवेदिका के परिवार को विश्वास में ले लिया एवं पारीवारिक सम्बन्ध बना लिए तथा उसने आवेदिका को लगभग 3 माह से मकान का किराया नहीं दिया। साथ ही अनावेदक विशाल कुर्मी उर्फ विशाल प्रजापति को अपना पति बताया तथा यह बताया कि वह पुलिस विभाग में है तथा शाहगढ़ थाने में पदस्थ है। इस दौरान अंजली ने आवेदिका एवं आवेदिका के परिवार को महिला बाल विकास विभाग से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिस कारण आवेदिका उसकी की बातों में आ गई। उसके दौरान आवेदिका से उसने यह कहा कि आर्थिक सांख्यकी योजना के अन्तर्गत आपका पंजियन करा देंगे जिसमें आपको काफी लाभ होगा। जिसके लिए उसने मुझसे दस्तावेजों की सूची लिखकर दी। सूची के अनुसार उसने मुझसे समग्र आई डी, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, शपथपत्र तथा अंकसूची की छायाप्रति मार्च 2025 में लेली। आवेदिका से प्राप्त कर ली। दस्तावेजों में आवेदिका के पति के दस्तावेज सम्मलित हैं। इस दौरान अनावेदिका ने आवेदिका के लगभग 80 परिचितों से अप्रेल 2025 में दस्तावेज प्राप्त कर लिए। जब हम लोगों द्वारा उससे पजियन सम्बन्धी पावती की मांग की गई तो उसने गालियां देते हुए लड़ने झगड़ने पर आमादा हो गई तथा धमकी दी कि मेरे पति पुलिस में हैं। तुम सब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज देंगे। जिसके बाद हमने उसके बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ है कि उसने अवैध रूप से लाभ प्राप्त किये जाने के लिए आवेदिका एवं आवेदिका के परिचितों के दस्तावेजों का दुरूप्योग किया है। उनके द्वारा मेरे एवं मेरे परिचितों से षडयन्त्रपूर्वक धोखाधड़ी कर उक्त कृत्य किया है जो कि एक आपराधिक कृत्य है।

Latest articles

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

More like this

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।