होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न रोड निर्माण कार्यों में आई गति

स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न रोड निर्माण कार्यों में आई गति निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री राजकुमार खत्री ने स्थल निरीक्षण कर अधूरे ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न रोड निर्माण कार्यों में आई गति

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री राजकुमार खत्री ने स्थल निरीक्षण कर अधूरे कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश

RNVLive

सागर। दिन गुरुवार को नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन रोडों के प्रगतिकार्य का निरीक्षण इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ किया। उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज तक, वर्णीकॉलोनी से कीर्ति स्तम्भ तक, तिली चौराहे से गिरधारीपुरम तक, गिरधारीपुरम से न्यू आरटीओ तक और तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक निर्माणाधीन रोडकार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी निर्माणकार्यों को समय पर करने के निर्देश दिये। तीन मढ़िया से एमएलबी स्कूल तक ब्लैक टॉपिंग और रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाइट सहित रोड निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किये गए हैं, डिवाइडर पर पेंट एवं प्लांटेशन आदि साज सज्जा कार्य किये जा रहे हैं। डिम्पल पेट्रोल पंप से अप्सरा अंडर ब्रिज रोड निर्माण के दौरान बाधक बन रहे मकानों को भवन स्वामियों द्वारा स्वयं तोड़कर रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है यह देखकर निगमायुक्त ने रहवासियों से बात की और पर्याप्त चौड़ाई के रोड निर्माण कार्य में स्थानीय रहवासियों द्वारा सहयोग की इस भावना की सराहना की। उन्होंने कहा की सड़क का चौड़ा और सुव्यवस्थि निर्माण होने से आप रहवासियों को ही अधिक लाभ मिलेगा।

RNVLive

उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 अंतर्गत बनाई गई रोडों के शेष बचे अधूरे कार्यों को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। राजघाट तिराहे से धर्मश्री रोड अंतर्गत जगह-जगह छूटे रोड बाइडनिंग पेच सहित कल्वर्ट, नाला, टोवॉल, सेन्ट्रल मीडियन निर्माण और कनेरा देव ब्रिज के बगल में समानांतर लगभग 7 मीटर कैरिज-वे वाले 50 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण आगामी बारिश से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की इस ब्रिज के निर्माण से यहां कुल 14 मीटर चौड़ा केरीज-वे उपलब्ध होने से आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। जीवन रेन बसेरा से इमान्युअल स्कूल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 से शनिदेव मंदिर कबूला पुल, दीनदयाल चौक से परकोटा, राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ, सोमनाथ पुरम से किशोर न्यायालय, पीली कोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप, संगीत विद्यालय रोड, गोपालगंज रोड कल्वर्ट आदि अन्य शेष कार्य प्राथमिकता तय करते हुए समय पर पूरा करें।

Total Visitors

6188326