Sunday, December 21, 2025

विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरी, 8 की मौत, 4 घायल

Published on

विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरी, 8 की मौत, 4 घायल

विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश। मंगलवार देर रात विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर की 20 फीट लंबी दीवार गिर गई, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।

वरिष्ठ अधिकारी विनय चान ने बताया कि हादसा रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच तेज बारिश के कारण हुआ। उस समय मंदिर में चंदनोत्सव का आयोजन चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य में NDRF और SDRF की टीमों ने तत्परता से काम किया और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही राज्य की गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वंगलापुड़ी अनिता घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज और राहत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही, हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

भक्तों की भारी भीड़, चंदनोत्सव में थे जुटे हजारों लोग
चंदनोत्सव के अवसर पर भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। मान्यता है कि इस पर्व के दौरान भगवान अपने वास्तविक रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं।

स्वामीजी को विशेष सेवा के साथ जगाया गया और उनके शरीर पर लगे चंदन को चांदी के चम्मच से हटाया गया। मंदिर के वंशानुगत ट्रस्टी पुसापति अशोक गजपतिराजू और उनके परिवार ने भगवान के पहले दर्शन किए और उन्हें पहला चंदन अर्पित किया।

इसके बाद राज्य के राजस्व मंत्री अंगनी सत्य प्रसाद ने सरकार की ओर से भगवान को रेशमी वस्त्र भेंट किए।

मंदिर प्रशासन ने प्रोटोकॉल और आंतरिक दर्शन की व्यवस्था सुबह 3 बजे से 6 बजे तक की थी। इसी दौरान दीवार गिरने की यह दुखद घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Latest articles

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...