सागर में श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन, ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा: संत श्री किशोरदास महराज

सागर में श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन, ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा: संत श्री किशोरदास महराज

▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

सागर : प्रसिद्ध क्षेत्र बाघराज मंदिर के पास ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस हेतु शिलान्यास कार्यक्रम परम पूज्य श्री श्री 1008 किशोरदास जी महाराज,रामबाग मंदिर के महंत घनश्याम दास जी के मंगल सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विशेष अतिथि वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर श्रीमति संगीता तिवारी रही। सर्वप्रथम महाराज श्री और अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य वातावरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

वृन्दावन धाम से पधारे गोरेलाल कुंज के संत पूज्य श्री किशोरदास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा ब्राह्मण समाज सब समाजों का मार्गदर्शक और सनातन धर्म का ध्वज वाहक है साथ ही भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के देवता नहीं है साक्षात् नारायण के छठवें अवतार है जो सब समाजों के भगवान है इसलिए ब्राह्मण समाज का भवन जरूरत पड़ने पर अन्य समाजों के कार्यक्रम भी हो सकेंगे और हम सबका कल्याण चाहने वाले है तो सबका कल्याण करेंगे।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम अपने पूर्वजों से एक कहावत सुनते आए है कि तीन वामन तेरह अंगीठी अर्थात ब्राह्मण कभी एक नहीं हो सकता पर मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं वो कहावत बिल्कुल झूठी है आज हमारे समाज में सागर में ही अनेक संगठन है पर इस कार्यक्रम में कोई बाहर नहीं सारे के सारे एक मंच पर दिख रहे है ये बहुत बड़ा उदाहरण है । आगे उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज के संपन्न व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहने वाले गरीब ब्राह्मण का आर्थिक सहयोग करना चाहिए साथ ही शिक्षा और अपने ब्राह्मणत्व कर्तव्य करना अति आवश्यक है तभी समाज प्रगति करेगा।
मेरे राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार देख रहा ऐसा भूमिपूजन : शैलेन्द्र जैन

नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं तीन वर्ष भाजपा का जिलाध्यक्ष रहा और उसके बाद विगत सोलह वर्ष से विधायक हूं पर मेरे इतने राजनीतिक इतिहास में ऐसा भूमिपूजन पहले बार देख रहा हूं।ये बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया है जिसमें हजारों लोग बैठ सकते है पर पंडाल के बाहर तक कुर्सियां लग गईं फिर भी जितने लोग बैठे नजर आ रहे उतने ही बाहर खड़े दिख रहे धन्य है ऐसा समाज मै सभी ब्राह्मण देवताओं की श्री चरणों में आज कोटि कोटि प्रणाम करता हूं और भवन निर्माण के माध्यम से जो सहयोग मैने किया उसके आगे इस समाज ने उससे भी ज्यादा राशि एकत्रित कर ली। ये समाज के प्रति अच्छी सोच दर्शाती है।आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा से हूं। 70 लाख रुपए की राशि कोई बड़ी राशि नहीं है यह भगवान परशुराम जी के चरणों में समर्पित है और आप ने तो समाज की ओर से 78 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर ली है,हम प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट भवन बनाकर देंगे।स्वागत भाषण कार्यक्रम के आयोजक पं.प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया कि विधायक जी के मार्गदर्शन और उनकी पहल पर एक बहुत बड़ा आयोजन आज हम सब ने किया है ब्राह्मण समाज पिछले 25- 30 सालों से इस तरह के सामुदायिक भवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन सभी विप्र जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तथा विधायक जी के सहयोग से यह बड़ा कार्यक्रम संपन्न हो सका। समाज भवन के लिए ये राशि मंच से हुई घोषित

विधायक शैलेन्द्र जैन सत्तर लाख,सर्व ब्राह्मण समाज इक्यावन लाख,माता पिता की स्मृति में पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव पच्चीस लाख,सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रहे स्वर्गीय देवीप्रसाद दुबे के स्मृति में अमित रामजी दुबे ग्यारह लाख, बिल्डर्स प्रकाश चौबे पांच लाख,अपनी दादी स्वर्गीय रानीबहु रिछारिया की स्मृति में प्रमेंद्र गोलू रिछारिया पांच लाख,आदेश दीक्षित दो लाख पच्चीस हजार, शिवराज शुक्ला दो लाख पच्चीस हजार,सनाढ्य सभा एक लाख,आनंद मोहन नायक एक लाख,माता जी की स्मृति में प्रदीप राजोरिया एक लाख,मदनगोपाल शास्त्री एक लाख आदि की मंच से घोषणा की गई।कार्यक्रम में इंद्रजीत दुबे,गौरव सिरोठिया, रामकृष्ण गर्ग,दीपक पौराणिक, विनय मिश्रा,गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,गौरव दुबे, डॉ डी पी चौबे,अशोक दुबे,दिनकर तिवारी, विद्याभूषण तिवारी,प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्रजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं

ये रहे मंच पर

मंच पर महंत घनश्यामदास जी,धर्माधिकारी बृजेश जी महाराज,केशव गिरी की महाराज भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, जे पी पांडेय,संतोष पांडेय खुरई से राजेश पटेरिया,राजेश मिश्रा,त्रिलोकी कटारे,प्रदीप पाठक,रामावतार पांडेय,भोलेश्वर तिवारी, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष राकेश दुबे,मुकुल पुरोहित,अमित रामजी दुबे,अजय तिवारी,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे,दीपा तिवारी,संध्या दुबे,गौरव सिरोठिया अंशुल भार्गव राहुल चौबे मनीष चौबे सहित समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।भूमिपूजन से पहले कन्याओं का पूजन कपिल पचौरी, प्रवीण रिछारिया और पलाश चौबे ने किया कर्मकांडी ब्राह्मणों का पूजन पुष्पेंद्र रिछारिया,रामेश्वर चौबे,अनुराग प्यासी,और रविन्द्र अवस्थी ने किया। भूमिपूजन में मंत्रोच्चार पं.रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में विजय तिवारी,पुष्पेंद्र पाठक,ज्वालाप्रसाद रिछारिया, बालमुकुंद शास्त्री,देवेंद्र गुरु,दीपक तिवारी,शिवनारायण गोस्वामी,दिनेश पांडेय, श्रीराम दुबे,अमित कटारे,जयनारायण शास्त्री, दीपेश दुबे,अर्पित पाठक,रमाकांत दुबे आदि पंडितों ने किया।मंच पर अतिथियों का स्वागत मधुर पुरोहित, अशंख्य दुबे, बाटू दुबे,रघु शास्त्री,सारांश दुबे,राकेश चौबे,मधुसूदन गुरु आदि ने किया।
परशुराम सेना के अध्यक्ष योगेश दीक्षित,रानू तिवारी, डॉ रामचंद शर्मा,दीपक पौराणिक ने मुख्य अतिथि पं.श्री गोपाल भार्गव एवं नगर विधायक शैलेन्द्र जैन को अभिनंदन पत्र भेंट किए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह युवा सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी एवं पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने भेंट किए।संचालन सर्व विप्र महासंगठन के अध्यक्ष पं.सुखदेव मिश्रा एवं शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने किया,आभार सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.शिवशंकर मिश्रा एवं ,पं.अनिल दुबे ने व्यक्त किया

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top