चलती स्कूटी पर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल: बैरागढ़ की सड़कों पर मर्यादा तार-तार
भोपाल। शहर की सड़कों पर खुलेआम अश्लील हरकत करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बैरागढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक युवक स्कूटी चला रहा था और उसके पीछे बैठा एक जोड़ा चलती गाड़ी पर ही किस करता नजर आया।
बताया जा रहा है कि इस घटना को एक कार चालक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो करीब 45 सेकंड का है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह सार्वजनिक स्थान पर ट्रैफिक नियमों और सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई गईं।
बैरागढ़ थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो चिरायु अस्पताल के आगे के क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो किस दिन और समय का है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन और मर्यादा के सवाल को सामने ला दिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस कृत्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं और संबंधित जिम्मेदारों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।