Wednesday, December 10, 2025

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2000 पाव (360 लीटर) अवैध देशी मसाला शराब व एक टवेरा कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कुल जप्त संपत्ति लगभग 5.35 लाख रुपये

Published on

spot_img

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2000 पाव (360 लीटर) अवैध देशी मसाला शराब व एक टवेरा कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कुल जप्त संपत्ति लगभग 5.35 लाख रुपये

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन, विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 26/04/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की टवेरा कार (क्रमांक एमपी-20 बीए-2280) में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब भरकर ग्राम मसानझिरी की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत राजपूत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गई। कुछ समय पश्चात संदिग्ध टवेरा कार आती दिखाई दी, जिसे स्टॉफ की मदद से रोका गया। वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा, किन्तु कार में बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम दीपक पिता सीताराम पटेल (उम्र 34 वर्ष) निवासी काली मंदिर के पास, गोपालगंज हाल निवासी बाघराज कॉलोनी, सागर तथा अंकित उर्फ पवन सेन पिता गजराज सेन (उम्र 25 वर्ष) निवासी जैन धर्मशाला के पास, हाल तक्षशिला स्कूल के पास गोपालगंज सागर बताया।

समक्ष गवाहान कार की तलाशी ली गई, जिसमें निम्नानुसार अवैध शराब बरामद की गई:

05 पेटी सफेद प्लेन शराब, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव (कुल 250 पाव, 45 लीटर), कीमत लगभग ₹25,000/-

34 पेटी लाल मसाला देशी शराब, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव (कुल 1700 पाव, 306 लीटर), कीमत लगभग ₹2,04,000/-

एक बोरी में लाल मसाला शराब के 50 पाव (9 लीटर), कीमत लगभग ₹6,000/-

कुल जप्त शराब: 2000 पाव (360 लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,35,000/- आंकी गई।
साथ ही जप्त वाहन (टवेरा कार): अनुमानित कीमत ₹3,00,000/-
कुल जप्त संपत्ति: लगभग ₹5,35,000/-

आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि उनके पास उक्त शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं था। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दंडनीय पाया गया। अतः मौके पर विधिवत जप्ती कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में शराब के स्त्रोत के संबंध में जांच जारी है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:

1. निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर

2. उपनिरीक्षक गौरव गुप्ता

3. प्रधान आरक्षक जानकी रमण मिश्रा

4. प्रधान आरक्षक प्रमोद बागरी

5. आरक्षक पवन सिंह

6. आरक्षक लखन गंधर्व

7. आरक्षक दिनेश कुमार

8. आरक्षक सुनील लोधी

9. आरक्षक योग प्रकाश

10. आरक्षक देवेंद्र सुमन

11. आरक्षक अंचल

12. आरक्षक चंदन बिल्थरे

13. आरक्षक मंजीत सिंह

इस कार्यवाही में सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित तत्परता, सतर्कता एवं टीम भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है।
पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा टीम के इस उत्कृष्ट कार्य हेतु सराहना करते हुए आगामी समय में भी इसी प्रकार की सक्रियता एवं कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Latest articles

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ सागर। राष्ट्रीय अधिवक्ता...

More like this

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...