होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : चार दर्जन से अधिक नरवाई जलाने वालों पर एफआईआर कर पौने दो लाख रुपए किया गया जुर्माना

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : चार दर्जन से अधिक नरवाई जलाने वालों पर एफआईआर कर पौने दो लाख रुपए किया गया जुर्माना ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : चार दर्जन से अधिक नरवाई जलाने वालों पर एफआईआर कर पौने दो लाख रुपए किया गया जुर्माना

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में नरवाई जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर एफआईआर करते हुए पौने दो लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है।

RNVLive

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्र में यदि कहीं नरवाई जलाई जाती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जावे और पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित करते हुए जुर्माना की कार्रवाई की जावे। उन्होंने बताया कि नरवाई जलाने पर 2 एकड़ से कम जमीन पर 2500/- रु. प्रति घटना, 2 एकड़ से अधिक एवं 5 एकड़ से कम जमीन पर  5000/- रु. प्रति घटना एवं 5 एकड़ से अधिक जमीन पर 15000/- रु. प्रति घटना के हिसाब से जुर्माना लगाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि सागर जिले में नरवाई जलाने के संबंध में अब तक 54 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसमें सर्वाधिक 9 एफ आई आर बीना एसडीएम श्री विजय डहेरिया के द्वारा की गई एवं जुर्माना भी 96500 का किया गया। इसी प्रकार सागर नगर में 2, सागर में 4, बंडा में 3, बांदरी में 5, खुरई में 4, मालथौन में 2, जैसीनगर में 1, देवरी में 7, शाहगढ़ में 3, केसली में 6, रहली में 4, गढ़ाकोटा में 2 एवं राहतगढ़ में 2 एफआईआर दर्ज की गई जिसमें  अब तक कुल 1 लाख 76 हजार 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है

Total Visitors

6190951