कलेक्टर और एसपी ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था देखी किया प्रेरित

0
66
कलेक्टर और एसपी ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था देखी सफाई कर्मियों को किया प्रेरित

सागर–/कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार और सिटी मजिस्ट्रेट बारिया के साथ शहर के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं सफाई कर्मचारियों को प्रेरित किया और उनके काम की तारीफ भी की । कलेक्टर श्रीमती नायक ने गुरुवार को प्रात:काल सिविल लाइन, गोपालगंज, बस स्टैंड, तीन बत्ती, कटरा मस्जिद, राहतगढ़, बस स्टैंड, मोती नगर चौराहा, बड़े बाजार, बीएमसी, टीवी अस्पताल आदि जगह का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि सभी नागरिक प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर घरों पर ही रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here