बागेश्वर धाम सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया शोक, ओर कही यह बात !!
छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में अगर हिंदू होना ही घातक बन जाए, तो यह पूरे राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।
महाराज ने कहा, “आतंकियों ने पीड़ितों से न जाति पूछी, न भाषा। सिर्फ यह पूछा कि क्या वे हिंदू हैं, और फिर उन्हें गोली मार दी।” इस हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। कई परिवारों के सपने और आधार इस हमले में खत्म हो गए—किसी का पिता, किसी का भाई और किसी का पूरा संसार उजड़ गया।
हिंदुओं से जागने का आह्वान
धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा, “यह समय है जब हमें अपनी शक्ति को बढ़ाना होगा। हमें शस्त्र और शास्त्र दोनों का संरक्षण करना होगा। यदि अब नहीं जागे, तो फिर कभी नहीं जाग पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से किसी प्रकार की सुधर की उम्मीद करना व्यर्थ है। साथ ही, बालाजी हनुमान जी से प्रार्थना की कि वे पीड़ित परिवारों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें।
देशभर में गूंज रहा है बागेश्वर धाम का संदेश
बागेश्वर धाम सरकार ने हमेशा सनातन संस्कृति और राष्ट्र रक्षा के लिए मुखर होकर बात की है। इस बार भी पहलगाम जैसी हृदयविदारक घटना पर उनकी प्रतिक्रिया देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।