सागर। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की सदस्यता पोस्टर लॉन्च के संबंधित प्रेस वार्ता आयोजित की गईं, प्रेस वार्ता मे बताया गया की 27 अप्रैल से 6 मई तक नॉमिनेशन चलेंगे, 28 से 7 मई तक दाबे आपत्तियां और सुनवाई होगी,7 मई से 9 मई तक नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रुटनी और 11 मई से मेंबरशिप शुरू की जाएगी, इसकी जानकारी शेखर नलवंशी कोऑर्डिनेटर सागर संभाग, ने दी, प्रेस वार्ता को ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सम्बोधित किया, जिसमे मुख्यरूप से हीरालाल चौधरी सिंटू कटारे संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, जितेंद्र चौधरी, नीलेश अहिरवार, संजय रोहिदास, राजा बुंदेला, सागर साहू, अमन लोधी,आदित्य चौधरी,धीरज वाल्मीकि, राहुल अहिरवार, गजेंद्र अहिरवार,आदिल राईन सहित कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।