शादी की सालगिरह मनाने गए कारोबारी की पहलगाम में आतंकी हमले में हत्या

शादी की सालगिरह मनाने गए कारोबारी की पहलगाम में आतंकी हमले में हत्या
दुखद: बेटी के सामने हुई गोलीबारी, पत्नी और बेटा कुछ दूर थे; राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पहलगाम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाने के लिए रविवार को पत्नी नेहा और दो बच्चों—शौर्य व लक्षिता के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे। मंगलवार को जब वे परिवार संग घूमने निकले, तभी एक आतंकी ने उन पर हमला कर दिया।

घटना उस वक्त हुई जब मिरानिया परिवार पहलगाम में टहल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात आतंकी ने दिनेश मिरानिया से उनका धर्म पूछा। जैसे ही उन्होंने ‘हिंदू’ कहा, आतंकी ने उनकी बेटी लक्षिता के सामने ही उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। कुछ ही सेकंड में दिनेश लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े।

पहले उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गई। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और उनके बेटे शौर्य मिरानिया ने भी उनकी मौत की पुष्टि की।

घटना के वक्त दिनेश अपनी बेटी के साथ थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटा कुछ दूरी पर थे। इस बीच, एक स्थानीय व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए लक्षिता को हमले की चपेट में आने से बचा लिया।

इस दर्दनाक घटना पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने इसे “कायराना आतंकी हमला” बताया, वहीं मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह एक निंदनीय घटना है। दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top