सागर जिला अधिवक्ता संघ की एडवाइजरी, विधि छात्रों को नसीहत

सागर।  जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा दिनांक 23/04/2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में एडवाजरी सामने आई हैं, जिसमे उल्लेख हैं कि संघ द्वारा विधि छात्रो को सूचित किया जाता हैं जिनका राज्य अधिवक्ता परिसद जबलपुर /जिला अधिवक्ता संघ सागर में पंजीयन नही कराया है।

उन छात्रों से आग्रह है कि न्यायालय परिसर में कोर्ट न पहने एवं वकालतनामा में अपना नाम (हस्ताक्षर) न लिखें, यदि ऐसा करतें है। तो अपने विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी । एवं सम्मानीय अधिवक्ताओं से भी निवेदन है कि कुछ अधिवक्तागण के द्वारा म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिसर जबलपुर से कल्याण निधि के टिकिट कय कर उपयोग किये जा रहे जिससे अधिवक्ता संघ को आर्थिक नुकसान होने साथ-साथ राघ द्वारा संचालित योजनाएं भी वाधित हो रही हैं। अतः अधिवक्ताओं से आग्रह हैं कि संघ द्वारा जारी मेमो / वकालतनामा ही पेश करे।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top