पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों की तस्वीरें आई सामने, पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों की तस्वीरें आई सामने, पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। इस कायराना हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। अब इस हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस हमले में कुल छह आतंकी शामिल थे, जिनकी तलाश में सेना और स्थानीय पुलिस की विशेष टीमें सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़ा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) इस हमले की जिम्मेदारी ले चुका है। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी किए थे।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी एक्शन मोड में

हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटनास्थल का दौरा किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सऊदी अरब का अपना आधिकारिक दौरा बीच में ही छोड़ दिया और बुधवार सुबह सीधे दिल्ली लौटे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव सहित सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि इस हमले के गुनहगारों और उनके समर्थकों को करारा जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान में खलबली, सेना अलर्ट पर

इस हमले के बाद पाकिस्तान में भी हलचल मच गई है। मोदी सरकार के पिछले ठोस एक्शन को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को सीमा पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बयान जारी कर सतर्कता की पुष्टि की है।

वहीं भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भी माना कि भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई हो सकती है। बासित ने कहा कि इस्लामाबाद किसी भी भारतीय एक्शन का सामना करने के लिए तैयार है, लेकिन उनकी यह ‘चेतावनी’ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के आत्मविश्वास को नहीं डिगा सकी है।

अगला कदम कड़ा होगा!

सुरक्षा एजेंसियों का सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है और इलाके में हाई अलर्ट है। जानकारों का मानना है कि जिस प्रकार पीएम मोदी ने तुरंत कार्रवाई के संकेत दिए हैं, भारत अब बड़े और निर्णायक कदम की तैयारी में है। आने वाले कुछ दिन, आतंकियों के लिए भारी पड़ सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top