टीम – हम हैं इंसान ने आयोजित की, चित्रकारी प्रतियोगिता.. विजेताओं की हुई घोषणा सागर के कलाकारों ने उखेरी अद्भुत कलाकृतियां, दिए कोरोना से लड़ने के संदेश
सागर–/ सागर में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, उसके बाद लोग घर में नही टिक रहे थे, तभी इसी बीच खबर आई कि सामाजिक संस्था “हम हैं इंसान” ने ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है, जिसके बाद कला एवं चित्रकारी से जुड़े हुए लोग अपने टैलेंट को खोजते हुए घर में ही चित्र बना कर भेजने लगे।
कोरोना वायरस से लड़ने एवं सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से टीम – “हम हैं इंसान” ने प्रतिभगियों को दो ग्रुप में बांटते हुए, लोगों को कोरोना से जुड़ी हुई थीम पर ही चित्रकारी बनाने का सब्जेक्ट दिया। जिसके बाद तकरीबन 200 के ऊपर रेजिस्ट्रेशन सहित लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
टीम – हम हैं इंसान ने 5 बजे रिजल्ट की घोषणा अपनी वेबसाइट, www.humhaininsaan.org के माध्यम से दी जिसमे ग्रुप A में प्रथम स्थान पर गार्गी मिश्रा, द्वितीय पर समृद्धि श्रीवास्तव तथा एकाग्र एवं तृतीय पर मानवी सिंह, हर्ष कोष्टी एवं शैली सिंह राजपूत रहे, तथा ग्रुप B में प्रथम स्थान पर अभिजीत बगानी, द्वितीय पर अमित तथा अंकित एवं तृतीय पर नूपुर अग्रवाल, आयुषी सिंघई तथा पुष्पेंद्र विश्वकर्मा रहे। इनके अलावा सभी 200 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भेजे गए।
टीम ने साथ ही यह भी बताया कि जल्द ही हम हैं इंसान एक नया ऑनलाइन सिंगिंग आइडल कंपीटिशन भी लेकर आ रही है, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगी। टीम ने सभी देशवासियों से निवेदन किया कि आप सब घर पर रहें, एवं बोर हो रहे हैं तो हमारी प्रतियोगिताओं में भाग लें।
प्रेषक
शुभम श्रीवास्तव, मो. 8435431195
हम हैं इंसान ग्रुप,सागर मध्यप्रदेश