होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

लोकमाता ने पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय काम किए- प्रदीप लारिया

लोकमाता ने पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय काम किए- लारिया सागर। पाल, बघेल व धनगर समाज का गौरव तथा इनका न्यायपूर्ण इतिहास रहा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

लोकमाता ने पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय काम किए- लारिया

सागर। पाल, बघेल व धनगर समाज का गौरव तथा इनका न्यायपूर्ण इतिहास रहा है। यह समाज अहिल्याबाई होल्कर का वंशज है। लोकमाता ने अपने राज्य में केवल धर्म में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में उल्लेखनीय कार्य किए। यह बात नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कही। वे पटकुई में अखिल भारतीय पाल, बघेल, धनगर महासभा के तत्वाधान में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महोत्सव सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

RNVLive

उन्होंने समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए एकजुटता और संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। देवी अहिल्याबाई होल्कर एवं मल्हार राव होल्कर के जीवन पर विचार साझा किए। विधायक ने समाज की मांग पर देवी अहिल्या बाई होल्कर मूर्ति स्थापना के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, रामदास पाल, हरिराम पाल, परसोत्तम पाल, गोटीराम पाल सहित बड़ी संख्या में पाल, बघेल व धनगर समाज के लोग मौजूद थे।

Total Visitors

6190034