Wednesday, December 10, 2025

जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या, शादी की खुशियां मातम में बदलीं दो आरोपी गिरफ्तार 

Published on

spot_img

जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या, शादी की खुशियां मातम में बदलीं दो आरोपी गिरफ्तार 

बीना, सागर। बीना के बुखारा गांव में जमीन विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। जहां एक ओर घर में 20 अप्रैल को शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई की हत्या हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जमीन बना विवाद की जड़
घटना दो दिन पुरानी है। बुखारा गांव के दिनेश रैकवार और उनके बड़े भाई बबलू रैकवार का अपने चचेरे भाई राजेश रैकवार से 5 एकड़ शामिलाती जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। तय था कि एक साल दिनेश और दूसरे साल राजेश उस पर खेती करेंगे। इस साल खेती की बारी राजेश की थी, लेकिन दिनेश और बबलू अपनी बेटी की शादी की वजह से इस बार खुद खेती करना चाहते थे।

राजेश की हुई हत्या
9 अप्रैल की रात राजेश अपने भाई सोनू के साथ दिनेश के घर पहुंचा। दोनों पक्षों में बहस के बाद मामला मारपीट में बदल गया। पहले राजेश ने दिनेश पर हमला किया, लेकिन दिनेश ने कुल्हाड़ी छीनकर उसी से राजेश के सिर पर वार कर दिया। फिर लाठी और रॉड से भी उस पर हमला किया गया। सोनू किसी तरह वहां से भाग निकला।

करीब ढाई घंटे बाद वह परिजनों के साथ लौटा और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल राजेश को बीना अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में घायल दिनेश भी अस्पताल में भर्ती रहा।

दोनों आरोपी जेल में
पुलिस ने मामले की जांच के बाद दिनेश रैकवार और बबलू रैकवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं 20 अप्रैल को होने वाली शादी की खुशियां अब मातम में बदल गई हैं।

 

Latest articles

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

More like this

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी युवती बैठी, 20 हजार में सौदा तय

GMC भोपाल में नर्सिंग परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया : छात्रा की जगह दूसरी...

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...