ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा: सागर पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा, मोबाइल और नकद जब्त
सागर। देवरी थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सट्टे का हिसाब-किताब और नकद रुपए जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से सट्टे के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटू उर्फ तिलक यादव नामक युवक झुनकू पुल के पास रोड किनारे बैठकर मोबाइल से क्रिकेट सट्टा की मास्टर आईडी के जरिए लोगों को सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर तिलक यादव (27 वर्ष), निवासी झुनकू वार्ड देवरी को धरदबोचा।
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया, जिसमें क्रिकेट लाइन गुरु एप खुला हुआ था। मोबाइल में क्रिकेट सट्टे के रेट, रन और लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब मौजूद था। पुलिस ने एप के स्क्रीनशॉट लेकर सबूत के तौर पर जब्त कर लिया। पूछताछ में तिलक ने बताया कि वह यह मास्टर आईडी अन्ना उर्फ अनिल कोष्ठी (25), निवासी खंडेराव वार्ड से 3% कमीशन पर लेकर लोगों को सट्टा खिलाता था।
तिलक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्ना उर्फ अनिल की तलाश शुरू की और रात करीब 11 बजे उसे रेंज ऑफिस के सामने से पकड़ा। उसके पास से भी एक मोबाइल जब्त किया गया, लेकिन उसमें क्रिकेट सट्टा की आईडी नहीं मिली। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि जैसे ही तिलक की गिरफ्तारी की खबर मिली, उसने डर के मारे मोबाइल से सट्टा आईडी डिलीट कर दी थी।
देवरी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।