श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी, प्रेस वार्ता कर दी आयोजकों ने जानकारी
सागर। आज गुरुवार को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर उत्सव समिति तीनबत्ती द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर उत्सव समिति तीन बत्ती द्वारा सभी धर्म बंधुओं को आमंत्रित किया गया हैं।
https://www.facebook.com/share/v/15f969rc9a/
उन्होंने बताया कि हम उत्सव समिति द्वारा आयोजकों का यह प्रथम वर्ष है, अनुभव हीनता के कारण यदि कोई गलती आयोजन में अनजाने में हो जाती है तो आने वाले दूसरे वर्षों में सुधार करने की कोशिश करेगें। प्रशासन से हम उत्सव समिति तीनबत्ती के आयोजकों का विनम्रता से आग्रह है कि सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक एवं सनातनी आमजन सहयोग करने की कृपा करे।
कार्यक्रम की रूप रेखा
1. प्रातः काल हनुमान प्रतिमा का अभिषेक और अद्भुत श्रृंगार किया जायेगा। तत्पश्चात अद्भुत भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी। 2. श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबनी परं सायं 4 से 101 विद्वान पंडितो द्वारा सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का वाचन होगा।
3. तत्पश्चात हनुमान जी की पालकी तीनबत्ती से चकराघाट प्रस्थान करेगी ।
4. तत्पश्चात् चलसमारोह चकराघाट से कोतवाली, तीनबत्ती, जामा मस्जिद, राधा तिराहां से वापस तीनबत्ती पर समापन होगा।
5. चल समारोह में सबसे आगे हाथी, दर्जनों घोडे ऊँट साथ-साथ उपस्थित रहेगें ।
6. सनातनी देवी देवताओं की सजीव झाँकिया रथों पर सवार होकर प्रस्तुत होगी ।
7. चल समारोह का मुख्य आकर्षण कौमी एकता का प्रतीक भारत के महापुरुषों की ऑकिया प्रस्तुत होगी। 8. चल समारोह में देश के अलग अलग प्रदेशों से कलाकार
जिसमें अखाडे की प्रस्तुति, वाद्य यंत्रों से मधुर संगीत की प्रस्तुति , अलग-अलग विधाओं की नृत्य प्रस्तुति, डमरू दल, आदि प्रस्तुत होगी। ममिति में अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी, कार्यकारी अध्यक दिनेश वर्मा कोरेगांव, संतोष दुबे सचिव- सिंदू कटारे, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी गोलू, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, ‘अमित दुवे रामजी, सुरेन्द्र चौबे, रामगोपाल यादव (लल्ला), अनूप सैनी, निक्की यादव, राकेश जैन, चंदू गलैया, अंकुर यादव, मोहित सोनी (फुलकी), नवीन सेन, तरुण सराफ सोनू दुबे, संतोष सेन दादा, राजुल घोषी, अजय घोषी, राजू रैकवार, घनश्याम रैकवार, आदित्य सिलाकारी, मोनू चौहान, विपिन सैनी, लकी पंडा, अन्नू घोषी, ललित बाजपेयी, अमन नामदेव रवि जैन (खिलौना), गोलू सोनी, मोहित सोनी एवं समस्त पदाधिकारी।