Wednesday, December 10, 2025

महापौर की माँग पर सागर में राजघाट की होगी मरम्मत, केंद्र की योजना में राज्य से मिले 5.30 करोड रु.

Published on

spot_img

महापौर की माँग पर सागर में राजघाट की होगी मरम्मत, केंद्र की योजना में राज्य से मिले 5.30 करोड रु.

सागर। राजघाट बांध की मरम्मत का काम अब हो सकेगा। केंद्र सरकार की वाटर बॉडी रिजवनेशन के अंतर्गत इस काम के लिए 5 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 25 मार्च को इसकी स्वीकृति जारी की है। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार जताया है। गौरतलब है कि राजघाट बांध का निर्माण वर्ष 2003 में किया गया थ। निर्माण के उपरांत बांध की मरम्मत कार्य न होने से बांध काफी खराब स्थिति में आ गया था। इसी को लेकर वर्ष 2023 में महापौर संगीता सुशील तिवारी ने सरकार को पत्र लिखकर मरम्मत एवं गहरीकरण के लिए राशि की मांग की थी। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा सर्वे कराया गया। इसकी डीपीआर तैयार की गई।
जिस पर अब शासन ने स्वीकृति जारी कर दी है।
महापौर तिवारी ने बताया
केंद्र सरकार की योजना वाटर बॉडी रिजवनेशन के अंतर्गत के अंतर्गत 5 करोड़ 30 लाख की योजना की स्वीकृति राज्य शासन की SLTC द्वारा 25 मार्च को प्रदान की गई है इसे बंद की मरम्मत का कार्य हो सकेगा। इससे बांध सुरक्षित होगा। जहां जहां काम की जरूरत है, वह अब हो सकेंगे। महापौर तिवारी ने कहा शहर के लोगों को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित कराने लगातार काम किये जा रहे हैं। राजघाट बांध से नियमित जलापूर्ति हो, इसके लिए एक अतिरिक्त बांध बनाने के लिए भी सरकार से मांग की जा रही है। हाल ही में सागर आये माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी से भी इसको लेकर मांग रखी थी। जिस पर उन्होंने अविलंब मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।

Latest articles

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ

राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस पर सागर में अधिवक्ता लॉ डायरी का विमोचन हुआ सागर। राष्ट्रीय अधिवक्ता...

More like this

TI आत्महत्या मामलें की आरोपी आशी राजा जेल से बाहर, 9 माह बाद मिली जमानत

छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय...

करके इशारों बुलाई गई रे…. गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्य

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया...