Friday, December 26, 2025

गढाकोटा में दिल दहला देने वाली वारदात: नाबालिग पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

Published on

गढाकोटा में दिल दहला देने वाली वारदात: नाबालिग पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

सागर जिले के गढाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम उमरा में एक नाबालिग लड़की को आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है, जब गांव का ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति सुनील लोधी शराब के नशे में एक व्यक्ति को गाली-गलौज कर धमका रहा था।

घटना का विवरण

आरोपी सुनील लोधी शराब के नशे में गांव के एक व्यक्ति को अश्लील गालियां दे रहा था और उसके ऑटो को जलाने की धमकी दे रहा था। जब पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी उनसे भी गाली-गलौज करने लगा। यह देख नाबालिग लड़की ने अपने पिता के सम्मान की रक्षा करते हुए आरोपी को गालियां देने से मना किया। इसी बात पर बौखलाए आरोपी ने हाथ में ली हुई देशी शराब की बोतल लड़की के ऊपर डाल दी और लाइटर से आग लगा दी।

गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता

आग की लपटों में घिरी नाबालिग लड़की गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही गढाकोटा थाना पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और पीड़िता को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढाकोटा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया।

आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील लोधी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्रामवासियों के अनुसार, आरोपी सुनील लोधी आदतन अपराधी है और पहले भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसकी दबंगई से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 

Latest articles

कैलाश खेर का शो बाधित, बेकाबू भीड़ के कारण गाना बीच में रोका,बॉलीवुड नाइट में बैरिकेड तोड़कर मंच की ओर बढ़े दर्शक

कैलाश खेर का शो बाधित, बेकाबू भीड़ के कारण गाना बीच में रोका,बॉलीवुड नाइट...

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े सागर। शहर...

More like this

कैलाश खेर का शो बाधित, बेकाबू भीड़ के कारण गाना बीच में रोका,बॉलीवुड नाइट में बैरिकेड तोड़कर मंच की ओर बढ़े दर्शक

कैलाश खेर का शो बाधित, बेकाबू भीड़ के कारण गाना बीच में रोका,बॉलीवुड नाइट...

सागर में सरपंच पर गबन का आरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

सागर में सरपंच पर गबन काआरोप, कठोर दण्डात्मक कार्यवाही एवं रिकवरी के लिए ग्रामीणों...

डॉ गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ सर हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल...