सागर में लकड़ी के टाल में लगी भीषण आग, पुलिस प्रशासन मौके पर

 

सागर। तिलकगंज झूला तिराहे पर हरविंदर सिंह के लकड़ी के टॉल में तड़के 3.30 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिले भर दमकल बुलाई गई है। आग बुझाने में सेना की मदद ली जा रही है। आग उस तेल गोदाम के पास में लगी है

https://www.facebook.com/share/v/1F3XyubEok/

जहां 3 साल पहले भीषण आग लग गई थी। सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों जांच चल रही है।

तिलकगंज में पूर्व पूर्व में भी लकड़ी की ताल में आग लग चुकी है जब इस तरह की घटनाएं सामने आती है तो प्रशासन और कुछ दिन के लिए सचेत हो जाता है इसके बाद आई गई बातें हो जाती हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top