मुख्यमंत्री मोहन यादव करीला धाम पहुंचे, मीडिया से बातचीत के दौरान टूटी सीढ़ी

मुख्यमंत्री मोहन यादव करीला धाम पहुंचे, मीडिया से बातचीत के दौरान टूटी सीढ़ी

अशोकनगर – रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अशोकनगर स्थित जानकी धाम करीला पहुंचे। इस दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब मीडिया से बातचीत करते समय जिस सीढ़ी पर मुख्यमंत्री खड़े थे, वह टूट गई, जिससे वे लड़खड़ा गए। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया और कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।

करीला धाम में तीन दिवसीय मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे

करीला धाम में रंगपंचमी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री यादव सुबह 11:40 बजे यहां पहुंचे और माता जानकी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की और मंदिर की सीढ़ियों से उतरते हुए मीडिया से बातचीत करने लगे। इस दौरान अस्थायी सीढ़ी पर अधिक भार पड़ने से वह टूट गई।

हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, और मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा जारी रखी।

करीला को ‘लोक’ बनाने की मांग, मेले के लिए 1 करोड़ की घोषणा

मंदिर के सामने बने मंच पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से करीला धाम को ‘करीला लोक’ के रूप में विकसित करने, बड़े होटल स्थापित करने और अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी। साथ ही, मंदिर क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करीला मेले के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

करीला धाम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

अशोकनगर के करीला धाम में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम स्थित है, जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता जानकी का निवास स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि यहीं लव-कुश का जन्म हुआ था। इस अवसर पर हर साल एक विशेष गुफा 24 घंटे के लिए खोली जाती है, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।

पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

करीला मेले की मान्यता के अनुसार, लव-कुश के जन्म के समय स्वर्ग से अप्सराएं माता जानकी के दरबार में नृत्य करने आई थीं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर ‘बधाई नृत्य’ कराते हैं। मेले के पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने माता जानकी के दर्शन किए।

(रिपोर्ट: खोजी खबर)

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top