होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी सागर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी

सागर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें सागर एवं दमोह के सभी शिक्षण संस्थानों में पढने वाले युवाओ को विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 में सहभागिता करने के लिए मौका है। इसके लिए युवा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है वे भाग ले सकेंगे। इसके लिए आदरणीय डॉ सुधा मलैया जी के संरक्षण में इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर को दो जिले सागर एवं दमोह का नोडल बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोह अशफ़ाक सिद्दीकी है कि इसके लिए 16 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। डॉ सिद्दीकी एवम अमित चौरसिया ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट की प्रकिया बताते हुए कहा, 18 से 25 वर्ष की आयु के सभी युवा विकसित भारत युवा संसद 2025 में माय भारत पोर्टल के माध्यम से सहभागिता कर सकते हैं। श्री तिवारी जी ने कहा, यह युवाओं के लिए विकसित भारत 2047 के लिए अपना दृष्टिकोण व्यक्त करने और एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच में भाग लेने का सुनहरा मौका है। सागर एवं दमोह के युवा से विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने एवं अपने विचारों से राष्ट्र निमार्ण में योगदान देने का आव्हान किया। माई भारत पोर्टल पर आनलाइन वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 मार्च तक है। जिसका विषय ‘आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है ‘। वीडियो की समय सीमा एक मिनट है। जिला स्तर पर चयन होने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को भारतीय संसद दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सामाजिक प्रतिष्ठित सुमित यादव, अभिमन्यु सोनी, अंशुल सिंह परिहार, गजेंद्र राय, शुभम यादव एवम सभी सम्मानीय उपस्थित रहे।

RNVLive

Total Visitors

6189953