राहतगढ़ मंडल का आज फाइनल महामुकाबला, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलेक्टर संदीप जी आर और एस पी विकास कुमार सहवाल होंगे शामिल
राहतगढ़ नगरीय से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और ग्रामीण टीम से झिला आर डी एक्स क्रिकेट टीम के बीच होगा मुकाबला
सागर। सुरखी विधानसभा में चल रहेमंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तहत राहतगढ़ मंडल का फाइनल महामुकाबला मंगलवार को राहतगढ़ के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा में पिछले ढाई महीने से चल रहे इस महाकुंभ में 550 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है। यह प्रतियोगिता पहले दो बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है।
युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि राहतगढ़ में 200 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था। फायनल महामुकाबला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को होने जा रहे फायनल मैच में राहतगढ़ नगरीय से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और ग्रामीण टीम से झिला आर डी एक्स क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।