सागर शहर मंडल (भाजपा) अध्यक्ष विक्रम सोनी आज निगम आयुक्त महोदय से बात करके सफाई कर्मी के साथ वार्ड में दवा का छिड़काव कराने में मदद की।साथ ही मड़ियानाका स्कूल के पास रहने वाले पुष्पेंद्र(पुन्नू) सोनी और उनके परिवार द्वारा सागर में चल रही सरोकार सहायता टीम को जरूरतमंद लोगों की भोजन हेतु 200 पैकेट भोजन के उप्लब्ध कराये। विपत्ति की इस घड़ी में जो हमसे बन सके सहयोग करे। और घर पर रहे सावधानी के साथ। “वंदे मातरम” भारत माता की जय।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212