Monday, December 8, 2025

सागर में झील स्थित विट्ठल मंदिर के सामने हुई मां गंगा की दिव्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

Published on

spot_img

सागर में झील स्थित विट्ठल मंदिर के सामने हुई मां गंगा की दिव्य आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

निगमायुक्त ने नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में फीडबैक देकर सहयोग करने की अपील की

सागर। ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर स्थित घाट पर शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ गंगा जी की आरती के आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक झील सहित अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता हेतु स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगाजी की आरती का आयोजन किया जा रहा है तथा शासनादेश अनुसार नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण हेतु नागरिकों को जागरुक कर झील को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया गया जा रहा है।
निगमायुक्त ने नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में फीडबैक देने की अपील की – निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु सिटीजन फीडबैक आरंभ हो चुका है । सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप सभी उपरोक्त लिंक https://sbmurban.org/feedback
के माध्यम से सिटीजन फीडबैक दें और अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवार वालों एवं अन्य परिजनों और वार्ड के लोगों से पॉजिटिव सिटीजन फीडबैक करवाये जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक प्राप्त हो।
*स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं-निगम आयुक्त-* नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से कहा है कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें तथा दूसरे लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें तो बहुत जल्दी ही सभी के सहयोग से अपना शहर स्वच्छता में अग्रणी होगा।

Latest articles

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...

सागर में अवैध शराब पकड़ने गए थे कंपनी के कर्मचारी की धुलाई हो गयी 

सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर...

More like this

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...