नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा सागरश्री हाॅस्पिटल के सहयोग से वेंटीलेटर कार्यप्रणाली का दिलाया गया प्रशिक्षण
सागरश्री हाॅस्पिटल के सहयोग से वेंटीलेटर कार्यप्रणाली का दिलाया गया प्रशिक्षण, दिनांक 27-03-2020/ विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रीति मैथिल नायक जिला कलेक्टर, सागर ने महामारी नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) से संबंधित पेशेंट्स को निर्वाध्य रूप से इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के को वेंटीलेटर कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया ताकि आगामी दिनों में इस महामारी से होने वाली अपघटना से रोकथाम सुनिश्चित हो सके।
विचारणीय है कि जिले में अब तक बहुत ही कम वेंटीलेटर युक्त हाॅस्पिटल है जिसके चलते इसके तकनीकि स्टाफ की आवश्यकता बहुत कम थी परंतु महामारी नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) से संबंधित वतर्मान विश्व परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में इस महामारी से रोकथाम हेतु जिला प्रशासन पूर्व तैयारियों में जोरशोर से लगा हुआ है। आगामी समय में अवश्यक्तानुशार वेंटीलेटर संबंधी प्रशिक्षित मेडीकल स्टाफ की कमी न हो इस उद्देश्य से जिला प्रशासन सागर ने सागरश्री हाॅस्पिटल, मकरोनिया के सहयोग से वेंटीलेटर कार्यप्रणाली प्रशिक्षण का आयोजन कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को प्रशिक्षित किया गया। ऐसे प्रशिक्षण लगातार जारी रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कमी न हो सके।
उक्त प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर सह जिला पंचायत सीईओ,सागर इक्षित गढ़पाले, डाॅ. प्रॉमिस जैन, श्री सौरभ सिंघाई, आकाश बजाज एवं डॉ शेखर हरीव्यास उपस्थित रहे ।