कटर से मारपीट करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

कटर से मारपीट करने वाले 03 आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण दिनाँक 14.01.2025 को पीडिता उम्र 38 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि पुरानी बुराई पर से दिनांक 14.01.2025 को रात करीब 08.00 बजे पडोस में रहने वाले हल्ले अहिरवार, जित्तू अहिवार, अज्जू अहिरवार ने गंदी गंदी गालिया दिया मना करने पर पर लोहे की नुकीली वस्तु मारी कान के पास लगी कट कर खून निकलने लगा और मैं चिल्लाई तो पति कन्छेदी अहिरवार बीच बचाव करने आये तो हल्ले अहिरवार ने कटर मारा नाक में चोट लगी खून निकलने लगा तीनो जाते समय कह रहे थे कि रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध धारा 296,115 (2) 118(1), 118 (2).351 (3).3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी 01. हल्ले उर्फ भगवानदास पिता जालम सिंह अहिरवार उम्र 40 साल 02. जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता जालम सिंह अहिरवार उम्र 30 साल 03. अज्जू उर्फ अजय पिता रामकिशन अहिरवार उम्र 24 साल सभी नि० बामन खेडी संतरविदास वार्ड सागर को दिनांक 22.02.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई अपराध करना स्वीकार किया। तथा घटना में प्रयुक्त कटर पेश करने पर जप्ती की गई। आरोपीगण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गण अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01 जित्तू उर्फ जितेन्द्र अहिरवार उम्र 30 साल (कुल अपराध-01) 01.अप.क 946/2018 धारा 13 जुआ एक्ट ।

02. अज्जू उर्फ अजय अहिरवार उम्र 24 साल (कुल अपराध-03) 01.अप.क 1249/2022 धारा 294,323,324,506,34 भादवि 02. अपराध क 23/2024 धारा

294,323,324,34 भादवि 03.अप क 359/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी.

जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर जयसिंह राजपूत 03. प्रआर प्रमोद बागरी 04. आर दीपक कुमार 05. आर प्रेम कुमार 06. आर विनय कुमार।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top