परकोटा की इस पेटिस की दुकान पर गंदगी का अंबार, कार्यवाई से सकुचाते विभाग ?
सागर। शहर में अनेक दुकानों पर स्वच्छता का मख़ौल उड़ाया जा रहा हैं, अनेक खाद्य दुकानों पर हाइजीन का कोई ख्याल नही रखा जाता, यहाँ मुनाफ़े के आगे सब बोना साबित होता है वहीं प्रशासन भी कार्यवाइयों से बचता नजर आता हैं।
परकोटा पर स्थित पेटिस शॉप पर गंदगी का अंबार
सागर शहर के परकोटा क्षेत्र पर स्थित ऋषि पेटिस की दुकान पर गंदगी का अंबार देखने मिलता है यहां भीड़ के दौरान हाइजीन का कोई ख्याल नही रखा जाता वहीं पीने के पानी के 7,8 कैम्पर रखें रहते हैं जिनमें कीड़े पड़े देखे गए और मटमैला पानी पिलाया जा रहा है, बीते दिन जब इन कैम्पर का ढक्कन खोलकर देखा गया लोग भौचक्के रह गए पानी में गंदगी कीड़े पड़े थे इस दौरान शॉप का संचालक पहुँच गया तो कहने लगा बदल देंगे पानी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
खाद्य विभाग निरीक्षक से हुई शिकायत
वीडियो सामने आने के बाद लोगो ने खाद्य विभाग की निरीक्षक प्रीति राय से शिकायत की हैं पर उनकी रुचि कार्यवाई में नजर नही आई उन्होंने बताया कि वे देखेगी, चर्चा है कि खाद्य विभाग को शहर-जिले में कहां क्या हो रहा है सब की खबर हैं, दुकान संचालक समय-समय पर पुराने आरटीओ मर स्थित दफ्तर में लाइन लग कर देखें जाते हैं, वहीं जिम्मेदार सीएमएचओ कार्यालय भी मुँह दिखाई कार्यवाई कर इतिश्री कर देता हैं।