होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में गिरी महिला, कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित बचाया

एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में गिरी महिला, कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित बचाया सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में गिरी महिला, कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित बचाया

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक महिला के एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में गिरने की खबर से हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, मोती नगर थाना क्षेत्र के पीतल फैक्ट्री की रहने वाली महिला एलिवेटेड कॉरिडोर पर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तालाब में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाव की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

RNVLive

थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि उन्हें महिला के कूदने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को बचाया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना देकर उसे घर भेज दिया गया। पुलिस की इस तेजी से एक बड़ा हादसा टल गया।