सागर में पकड़ी गई एक ही नंबर की दो बसें, प्रयागराज से लौट रही थी बसे 

सागर में पकड़ी गई एक ही नंबर की दो बसें, प्रयागराज से लौट रही थी बसे 

सागर। प्रयागराज कुंभ से लौट रही दो बसें एक ही नंबर MP-13 ZP-4422 के साथ सागर में रविवार को पकड़ी गईं। इस घटना ने प्रशासन और यात्रियों में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल, मोतीनगर में दोनों बसों को रोककर मामले की जांच की जा रही है।

यात्रियों ने की परेशानियों की शिकायत

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज आने-जाने और खाने-पीने तक की बुकिंग एक पैकेज के तहत की थी। लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • समय पर नहीं पहुंचाया गया: यात्रियों का कहना है कि उन्हें किसी भी स्थान पर समय पर नहीं पहुंचाया गया।
  • खाने-पीने की असुविधा: पैकेज में शामिल होने के बावजूद, उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया गया।
  • बाथरूम के लिए भी नहीं रुकी बस: यात्रियों ने आरोप लगाया कि बाथरूम के लिए भी जब बस रोकने की बात कही गई, तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

रविवार दोपहर 3 बजे, सागर में यात्रियों ने परेशान होकर बस को जबरदस्ती रुकवाया और पुलिस को बुलवाया। इसी दौरान, उसी ट्रेवल्स कंपनी की एक और बस, उसी नंबर MP-13 ZP-4422 के साथ वहाँ पहुंच गई। यह देख यात्रियों और पुलिस को शक हुआ कि एक ही नंबर की दो बसें कैसे हो सकती हैं।

जांच जारी

फिलहाल, मोतीनगर पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों बसों का एक ही नंबर कैसे हो सकता है और क्या यह किसी फर्जीवाड़े का मामला है।

जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा। प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top