होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बिजली बिल बकाया होने पर सागर में सख्त कार्रवाई – 133 कनेक्शन काटे, 19 ईंट भट्टों पर हुई कार्रवाई

बिजली बिल बकाया होने पर सागर में सख्त कार्रवाई – 133 कनेक्शन काटे, 19 ईंट भट्टों पर हुई कार्रवाई सागर। बम्होरी रेन्गवा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

बिजली बिल बकाया होने पर सागर में सख्त कार्रवाई – 133 कनेक्शन काटे, 19 ईंट भट्टों पर हुई कार्रवाई

सागर। बम्होरी रेन्गवा वितरण केंद्र अंतर्गत 14820 उपभोक्ताओं में से हजारों पर बिजली बिल की भारी राशि बकाया है। इनमें 11628 घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹302.83 लाख, 1146 गैर-घरेलू उपभोक्ताओं पर ₹106.76 लाख, 223 औद्योगिक उपभोक्ताओं पर ₹38.34 लाख और 1774 कृषि उपभोक्ताओं पर ₹10.28 लाख की बकाया राशि है।

मार्च क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.एन. चौकीकर और कार्यपालन अभियंता प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में उपसंभाग सागर प्रभारी और बम्होरी वितरण केंद्र प्रभारी ने वसूली के लिए सघन अभियान चलाया। इस दौरान:

RNVLive
  • 133 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिन पर ₹19.36 लाख की बकाया राशि थी।
  • 19 अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों पर कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किए गए।
  • भापेल वितरण केंद्र में वसूली अभियान के तहत 45 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई और 04 ट्रांसफार्मर बकाया राशि के चलते बंद किए गए, जिससे मौके पर ही ₹63,000 की वसूली की गई।

इस सघन चेकिंग अभियान और कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के बाद बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिलों को तुरंत जमा करें ताकि उन्हें विद्युत सप्लाई बंद होने की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Total Visitors

6188719