सागर शहर में सब्जी की दुकानों के स्थान बदले अब मंडी में नही मिलेगी सब्जियां/दो जगह चिन्हित

सागर(सिटी)–/कोरोना वायरस (covid-19) संकमण को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना अति आवश्यक है तिलकगंज सब्जी मण्डी में लगभग 1000 छोटी-बड़ी समस्त दुकाने लगती है इस कारण यहां अत्यधिक भीड़ होती है इस कारण संक्रमण के खतरे की आंशका से इंकार नही किया जा सकता है । अतः सब्जी विकेताओ का घनत्व कम करने के उददेश्य से थोक व्यापारियो को निम्न दो जगहो पर शासन में आगामी आदेश तक के लिये विक्रय करने हेतु आदेशित किया गया हैं -चिन्हित दोनों जगहों को  निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा हैं

1. नगर पालिक निगम स्टेडियम
2. कजली वन मैदान
थोक सब्जी विक्रेता उपरोक्त दोनो जगहो पर ही सब्जी खेरची विक्रेताओ को विक्रय कर सकेगें । यहाँ से सब्जी कय करने के उपरांत खेरची हाथ ठेले वाले विक्रेता
अपने -अपने वार्ड में सब्जियों विक्रय करेगें ।
उक्त आदेश से समस्त सब्जी विक्रेताओ को अवगत कराया जाये- कलेक्टल सागार

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top