जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को वेतन के लाले
सागर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला सागर के संज्ञान में आया है कि जल संसाधन क्रमांक 01 एवं मण्डल कार्यालय जल संसाधन विभाग सागर के लगभग 150 कर्मचारियों को विगत तीन माह से मासिक वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है।
संघठन की आपत्ति है कि इस गंभीर मुद्दे पर विभाग द्वारा संज्ञान लेकर निराकरण करने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। तथा विभाग के कर्मचारियों के परिवार आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे।
संघठन ने आज दिनांक 13 फरवरी को मुख्य अभियंता धसान केन कछार जल संसाधन विभाग सागर को ज्ञापन सौंपा। संघठन के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि उक्त संवेदनशील मुद्दे को तीन दिवस में हल कर कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराया जाए अन्यथा की स्थिति में संघठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।