माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 2024-25 निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराएं : collecotr

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 2024-25
निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराएं परीक्षाएं,परीक्षा पूर्व केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन
विद्यार्थी गुमराह होने से बचें, तनाव मुक्त होकर करें तैयारी – कलेक्टर
निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न कराएं, पुलिस प्रशासन आपके साथ

सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नज़र – पुलिस अधीक्षक

केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्रीय अध्यक्ष का प्रशिक्षण संपन्न

सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आयोजित केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सभी निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से परीक्षाएं संपन्न कराएं। सभी अपने केंद्रों का परीक्षा के पूर्व भौतिक सत्यापन अवश्य करें और केंद्रों के निरीक्षण उपरांत आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें और सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को गुमराह करने वाले अवैधानिक और असामाजिक तत्वों से बचें।
उन्होंने स्पष्ट जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र थाने में पूरी सुरक्षा के साथ रखे जाएंगे, यह फुल प्रूफ सिस्टम है जहां किसी भी प्रकार का लीकेज संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी  का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित है। यदि कोई विद्यार्थी ऐसी कोई डिवाइस या उपकरण के साथ पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी केंद्र अध्यक्षों एवं सहायक केंद्र अध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि सभी केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष  निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न कराएं। संपूर्ण प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। सभी पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों पर आधे घंटे पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सभी माध्यमों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन माध्यमों पर विद्यार्थियों को गुमराह करने वाली जानकारी प्रेषित किए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त केंद्र अध्यक्षों एवं सहायक केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह मंडल द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करें और निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न कराएं।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा 2025 के सुचितापूर्ण संचालन हेतु प्रत्येक थाने से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्नपत्रों के ले जाने के लिये केन्द्रवार कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्नपत्रों को थाने से निकलवाकर केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र तक जायेंगे। केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाते समय ट्रेकिंग की व्यवस्था की गई है, यह ट्रैकिंग मोबाइल एप के माध्यम से की जावेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि सभी कलेक्टर प्रतिनिधि सर्वप्रथम परीक्षा के दिन संबंधित थाना में जाएंगे जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है वहां वह अपने उपस्थिति में केंद्र अध्यक्ष के साथ सेल्फी ले कर देंगे फिर उसके बाद सभी कलेक्टर प्रतिनिधि केंद्र अध्यक्ष के साथ पेपर का आहरण करेंगे और पुलिस अभिरक्षा पंजी में उसको दर्ज कराएंगे। तत्पश्चात सभी कलेक्टर प्रतिनिधि केंद्र अध्यक्ष के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही दोनों फिर से सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि गोपनीय सामग्री का पैकेट परीक्षा कक्ष में ही खोला जाएगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, श्रीमती अनीता अहिरवार, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी, श्री उमाकांत चाचौंदिया, श्री अतिन गुप्ता सहित सभी केंद्रों की केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष उपस्थित रहे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top