कलेक्टर संदीप जी आर की पहल पर मजदूरों के बकाया 3 लाख रुपये का हुआ भुकतान

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया मजदूरी का कराया गया भुगतान
केंद्र सरकार अंतर्गत रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत कंपनी मैसर्स माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड इंदौर द्वारा केबल बिछाने हेतु नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर पिछले 1 माह से बीना में कार्य कर रहे थे। किये गये कार्य की बकाया मजदूरी ठेकेदार द्वारा नहीं दिये जाने पर समस्त मजदूर परिवार सहित आज दिनांक 05-02-25 को कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुये।

उपस्थित श्रमिकों की शिकायत पर तत्काल कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में डिप्यूटी कलेक्टर विजय दहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पहले श्रमिकों को रैन बसेरा तिली में रुकने व खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा संबंधित कंपनी के ठेकेदार को भोपाल से सागर बुलाया गया। ठेकेदार के सागर आने पर रात 9:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में ही बकाया मजदूरी नगद 2लाख 98 हजार रुपये व साथ में 2 हजार रुपये अतिरिक्त ठेकेदार से किराए हेतु दिलाए गये ताकि श्रमिक सकुशल अपने जिले सीधी जा सकें । साथ ही शाम को सभी श्रमिकों को खाने के पैकेट भी दिये गये।

मजदूरी की राशि लेकर सभी श्रमिक सीधी के लिये रवाना हुये। श्रम विभाग से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उक्त कार्य में सिटी मजिस्ट्रेट स्टेनो श्रीमती आभा चौहान,श्रम विभाग से कार्यालय प्रभारी श्रम निरीक्षक श्री पंकज कोरी, लाल सिंह नरवरिया श्र.नि., देवेंद्र मोदी श्र.नि व स्मिता मेहरा श्र.नि के साथ पुलिस विभाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top