मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन

सागर : सुरखी क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव आज स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र तथा पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं कम समय में तेज विकास कार्य करके सुरखी क्षेत्र ने नया इतिहास रचा है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर तथा कल्याणपुर में करोड़ों के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर अपने संबोधन में कहीं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है सभी के आशीर्वाद से सुरखी क्षेत्र में महानगरों जैसी व्यवस्थाएं की जा रही है । मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम बहादुरपुर में 65 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तथा 11 लाख की लागत से आंगनबाड़ी का भूमि पूजन करते हुए 15 लाख की पुलिया निर्माण की क्षेत्र वासियों के लिए घोषणा की।
पटेल कुर्मी समाज का हर व्यक्ति सरदार है

ग्राम कल्याणपुर में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कुर्मी पटेल समाज के लिए 55 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया एवं पटेल कुशवाहा समाज के लिए एक एकड़ करोड़ों की जमीन जहां सामुदायिक भवन बनाने के लिए दी गई। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कुर्मी पटेल समाज का हर व्यक्ति सरदार है।
क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खंड-खंड भारत को अखंड बनाया है और आप सभी उन के वंशज है आप सभी में प्रतिभा है तथा आपकी समाज ने हल चाल कर देश को पाला है भले ही हम अधिक संपन्न न हो लेकिन देश के निर्माण में पटेल समाज का बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर यह बता दिया कि सरकार ने पटेल साहब के द्वारा किए गए राष्ट्रीय निर्माण तथा सेवा के लिए याद किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों का बिगुल बजाकर उनकी सेवा जन जन तक पहुंचाई है इस सामुदायिक भवन का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल रखा जाएगा तथा मेरी ओर से यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा लगाई। जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राहतगढ़ की स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा गया है यह हमारी सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और आप लोगों के प्रति समर्पण है ।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर श्री प्रियंकर तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, गोविंद सिंह बटयावदा ,शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, अमित राय ,कमल कुर्मी , विजय पटेल ,अरविंद सिंह टिंकू राजा ,रामबाबू, सीताराम कुर्मी, शालिग्राम पटेल , पार्षद प्रवीण गोस्वामी, राहुल तिवारी, जहीर खान ,इंद्रपाल सिंह, अनुराग पाठक शैतान सिंह, अनिल पिपरा ,सिद्धार्थ पचौरी ,कपिल ठाकुर, नरेंद्र जैन विशाल खटीक सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top