कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर दिखे 4 संदिग्ध लुटेरे, पूर्व की भाँति महिलाओं से पता पूछ रहे थे
फ़ोटो पूर्व वारदात की
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला के साथ बाइक पर आए ठगों ने ठगी की थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पर अब तक कोतवाली पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी हैं।
फिर दिखें लुटेरे उसी तरह पूंछा महिलाओं से पता
फिर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बाइकों पर चार संदिग्ध देखे जाने की जानकारी सामने आई स्थानीय कटरा के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी टीआई मनीष सिंघल खुद मौके पर पहुचे और करीब 2 घण्टे तक छानबीन करते रहें।
स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हैं, उन्होंने बोला है कि पहले जो लूट हुई है जिसमें करीब दो तौला सोना चला गया उसका खुलासा नही कर पाई पुलिस अब फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं वारदात को अंजाम देने बीच शहर में मंदिरों से लौट रही संभ्रांत घर की महिलाओं से पता पूछने के बहाने लूटपाट की फिराक में बदमाश।
बहरहाल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध भी दिखे है। जिनकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर दो बाइकों पर चार युवक तीन महिलाओं के पास पहुंचे और एक कागज दिखाकर डाक्टर का पता पूछने लगे। महिलाओं को शक हुआ तो महिलाएं वहां से भाग गई। साथ ही महिलाओं ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस महिलाओं के बताए स्थान पर पहुंची। जहां उक्त स्थान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसमें कुछ संदिग्ध दिख दिखें हैं। थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि जानकारी मिली थी जिसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिख रहे है। जिनकी तलाश की जा रही है।