Saturday, December 6, 2025

आरपीएफ अमले पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाएं और 3 नाबालिग शामिल

Published on

spot_img

सागर: आरपीएफ अमले पर हमला करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाएं और 3 नाबालिग शामिल

सागर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के अमले पर हमला करने वाले 10 आरोपियों को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों में 3 महिलाएं और 3 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

रविवार की दोपहर आरपीएफ के उपनिरीक्षक दीपचंद सिंह और बदन सिंह मीणा पर कोयला चोरों ने एकजुट होकर हमला किया था। आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते हुए दोनों एसआई को घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें लगाई गईं। मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया गया। कर्रापुर और मकरोनिया सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पृष्ठभूमि

गिरफ्तार आरोपियों में डिंपल बंसल, बिट्टी उर्फ रेशमा खान, कंची उर्फ कंचन सौर, मुक्कु उर्फ मुकेश सौर, श्याम बंसल, सूरज बंसल, करण उर्फ छोटू बंसल और 3 नाबालिग शामिल हैं। ये आरोपी रेलवे स्टेशन के पास टपरियों में रहते हैं और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। ये पहले भी यात्रियों के साथ वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ थानों में कई अपराध दर्ज हैं।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उनकी आपराधिक गतिविधियों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...