मास्क सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने पर होगी कानूनी कार्यवाही 24 घंटे खुला है कंट्रोल रूम फोन नंबर जारी

मास्क सेनेटाइजर की काला बाजारी करने पर होगी कानूनी कार्यवाही 24 घंटे खुला है कंट्रोल रूम
सागर –/मेडीकल एडवाइजरी जारी होने के बाद मास्क एवं सेनेटाइजर की काला बाजारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एम.एस.सागर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा की देष में कोरोनो वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु बार-बार हाथ धोना एवं मुंह को मास्क से ढ़कना आवष्यक है जिस हेतु मांग को देखते हुए कतिपय लेग इस काला बाजारी कर रहे है। जिसके तहत उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रषासन के नाते दवा निरीक्षक को आदेषित किया है कि वह फुटकर एवं थोक दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करें एवं स्टॉक को आमजन के निरीक्षण हेतु काउंटर पर प्रदर्षित करें।
डा.सागर ने जन सामान्य से अपील कि हैं कोरोना वायरस से सावधानियॉं रखने वाली बातें जैसे खांसते-छीकंते समय मुॅंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख,नाक, मुंह में न लगाएं, अनावष्यक किसी से हाथ न मिलाएें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूके, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं,गले न लगाएं,हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से बार-बार धोएं,अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने में तत्काल जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य  केन्द्र में अवष्य जायें,उन्होंने ने आगे बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु विदेष यात्रा से या विदेष से आयें व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कंट्र्ोल रूम को दें जिला कार्यालय में कंट्र्ोल रूम स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे खुला रहेगा तथा इन नम्बरों पर संपर्क कर सकतें हैं । अधिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिये जिला कार्यालय सागर कन्ट्र्ोल रूम का नम्बर-07582264390,एवं,डॉ0एम0एल0जैन-9407 763,0/पंकज षुक्ला 9907056596 एवं टोल फ्री नम्बर-104 पर संपर्क करें

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top