युवा शक्ति मिशन से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

युवा शक्ति मिशन से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार “युवा शक्ति मिशन” लॉन्च करेगी। यह मिशन प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने और विकास को गति देने के लिए शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का सबसे युवा प्रदेश है और हमारा उद्देश्य है कि आईटी और अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में योग्य युवाओं को उनकी क्षमताओं के आधार पर प्रदेश में ही रोजगार दिलाया जाए।

16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को शहडोल में सातवां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। अब तक हुए छह कॉन्क्लेव के दौरान चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते किए गए हैं, जिनसे तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

महिलाओं को भी मिलेगा विशेष महत्व
युवा शक्ति मिशन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि इस मिशन के लॉन्च के बाद शाजापुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतरित की जाएगी।

निवेश को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निवेश के लिए प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल युवाओं को सशक्त बनाते हुए प्रदेश को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाएगी।

चार लाख करोड़ का निवेश और उज्जवल भविष्य
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि युवा शक्ति मिशन के माध्यम से न केवल रोजगार बल्कि प्रदेश के विकास में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। यह मिशन राज्य के हर युवा के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top