युवा उत्सव में सहोद्रा राय पॉलीटेक्निक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी बने विजेता, जीता प्रथम पुरुस्कार
सागर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय 28 वां युवा उत्सव कार्यक्रम में सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभागों के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से तैयार किये प्रोजेक्ट का डेमोंस्ट्रेशन किया गया, इस प्रोजेक्ट के माध्यम से
अक्षम/विकलांग व्यक्तियों के लिए कमांड आधारित सहायक उपकरण की कार्य प्रणाली का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया। प्रोजेक्ट रिव्यूएर टीम के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट की ना केवल सराहना की गयी, बल्कि *जिला स्तरीय प्रथम पुरुस्कार के रूप 7000/- रुपये का ईनाम से पुरुस्कृत* भी किया गया। साथ ही इस प्रोजेक्ट टीम को राज्य स्तरीय टीम के रूप में चयनित किया गया, जिसका परीक्षण अगले दिन रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट टीम में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र कृष्ण शर्मा टीम लीड के साथ कुशाग्र तिवारी एवं अंजलि बरसैंया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह प्रोजेक्ट, टीम ने सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सागर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के *विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक कुमार रूसिया के निर्देशन* और विभाग की फैकल्टी रेखा अहिरवार, राजभान सिंह और निर्मला सेन के तार्किक सहयोग से तैयार किया।
संस्था प्राचार्य डॉ. वाय. पी. सिंह के द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनकी प्रशंसा की गई एवं उनके साथ अन्य विद्यार्थियों को भी निकट भविष्य में ऐसे ही निरंतर वेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ज्ञातव्य हो, कि पिछले कुछ वर्षों से इस महाविद्यालय का कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट नित-नए प्रयोगों एवं नवाचारों के माध्यम से आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, एवं आई.ओ. टी. के द्वारा रियल टाइम एनवायरमेंट में काम करने बाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, इसी कारण विद्यार्थियों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करने की लगन और उत्साह उत्पन्न हो रहा है, जो कि आई.टी. इंडस्ट्री की भविष्य की डिमांड के अनुरूप है, और छात्रों के लिए हितकर है।