3 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
2

3 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में थाना गौरझामर के अपराध क्रं. 222/24 धारा – 70(2),351(3) बीएनएस, 3(1),(w)(i),3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के आरोपी नीलेश यादव निवासी कोनिया जो घटना दिनांक 10.08.24 से फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके ग्राम कोनिया घर के पास से गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.12.24 को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर नसीर फारूकी, प्रआर 1595 माखन, प्रआर 951अनिल, आरक्षक 1794 आदित्य, आरक्षक 1763 आशीष, आरक्षक 285 रवि दुबे का सराहनीय योगदान रहा है।