Tuesday, January 13, 2026

सागर नगर निगम में एक साथ 20 अनुकंपा नियुक्तियों के आदेश जारी, परिजनों के चेहरे पर खुशी आई

Published on

सागर नगर निगम के इतिहास में पहली बार एक-साथ 20 अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी
अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार हुआ खत्म, परिवारजनों के चेहरे पर आयी खुशी की लहर

अनुकम्पा नियुक्ति ऐसे सभी कर्मचारियों के लिये श्रध्दांजलि होगी जिन्होंने वर्षो तक नगर निगम में कार्य कर इस शहर के लिये अपना योगदान दिया है- निगमायुक्त

निगमायुक्त राजकुमार खत्री

सागर। नगर निगम में वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे परिवारजनों के जीवन में एक नया सबेरा आया, जब नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने वर्षो से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के 20 प्रकरणों का एक साथ निराकरण कर परिवार के सदस्य को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह अवसर न केवल उनके जीवन के लिए एक नई शुरुआत लेकर आया बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक सुखद क्षण था।
कार्यालय में उपस्थित सभी परिवारजनों के चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा था, कई आवेदक ऐसे थे जो वर्षों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। निगमायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम का यह प्रयास है कि अनुकम्पा नियुक्ति के हकदार सभी योग्य परिवार के सदस्यों को शीघ्र नियुक्ति दी जाये ताकि उन्हें स्थायी रोजगार मिल सके और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर भरण पोषण कर सकें। उन्होने कहा कि यह अवसर उन सभी परिवारों को महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपनों को खोने का दर्द सहा है। अनुकंपा नियुक्ति उन परिवारों के लिए दी जा रही है जो अपने परिवार के मुखिया के असामयिक निधन के बाद संघर्ष कर रहे थे तथा वर्षाे से लंबित आवेदनों के चलते कई परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब, नगर निगम द्वारा इस प्रक्रिया को प्राथमिकता देने से न केवल आवेदकों को रोजगार मिलेगा, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा तथा वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगे।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम परिवार की ओर से यह अनुकम्पा नियुक्ति उन सभी कर्मचारियों के लिये श्रध्दांजलि होगी जिन्होंने वर्षो तक नगर निगम में कार्य कर इस शहर के लिये अपना योगदान दिया है।
परिवारजनों की नियुक्ति प्रतिक्रिया– नियुक्ति पत्र पाने वाले कई आवेदकों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। एक लाभार्थी दीपक बाल्मीकि ने कहा, पिछले 6 सालों से मैं अनुकंपा नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहा था। आज यह सपना पूरा हुआ है। मैं नगर निगम का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें यह अवसर प्रदान किया। एक अन्य आवेदक श्रीमती नीतू स्व.राजकुमार जिनके पति का निधन पिछले चार साल पहले हो गया था ने कहा कि मेरे बच्चों के भविष्य के लिए यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक नई शुरुआत है, और मैं अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देने के लिए पूरी मेहनत करूंगी इसके लिये मैं, नगर निगम आयुक्त का आभार व्यक्त करती हूूॅॅ।
निगम आयुक्त का सराहनीय कदम:- निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी नगर निगम इस दिशा में प्रयासरत रहेगा वर्तमान में अब कोई भी अनुकम्पा नियुक्ति का प्रकरण लंबित नहीं है।
इन्हें दिये गये नियुक्ति पत्र:- 1. दीपक बाल्मीकि 2. अजय /मुरारी, 3. श्रीमति नीतू / स्व.राजकुमार, 4. अरमान / स्व.कोमल, 5. भारत/स्व.बैजनाथ, 6. कुनाल/संजय, 7.कुमारी सुहानी, 8.अंकित/स्व.कमल, 9..रवि बाल्मीकि, 10.’बंटी बाल्मीकि, 11.विनय बाल्मीकि, 12..मंजू बाल्मीकि, 13.संदीप बाल्मीकि, 14..सोनू बाल्मीकि, 15.नितिन/मगन , 16. शनि रैकवार बल्द मनीराम रैकवार, 17. सुनील कुमार यादव बल्द लक्ष्मीनारायण यादव, 18.रवि साहू बल्द स्व.राजेन्द्र साहू, 19.सत्यम पटैल /कमलेष पटैल, 20. श्रीमती आभा सेन /मनीष सेन ।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!