सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरातों पर चोरों ने किया हाथ साफ
सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र में चोरों को पुलिस का खोफ खत्म हो गया है। चोर लगातार क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बना रहे है। एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान मालिक परिवार के साथ हैदराबाद गए थे। उनके भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नेहानगर निवासी राजू प्रसाद पाण्डे ने थाना में आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई केशव प्रसाद पाण्डे निवासी बटालियन रोड नेहानगर 25 दिसम्बर को परिवार के साथ हैदराबाद निकल गए थे। इस दौरान उनके मकान में ताले लगे थे। शुक्रवार की सुबह मुझे उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि तुम्हारे भाई के मकान के ताले टूटे हुए है। सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंचा, साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। भाई के घर जाकर देखा तो ताले टूटे हुए थे, अंदर रखी अलमारी के भी लाक टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था। भाई से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि अलमारी में चार तोला सोने के जेवरात और आधा किलो चांदी के जेवरात रखे थे, जो चोरी चले गए है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह चोरी 25 से 27 दिसम्बर के बीच हुई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ख़ास ख़बरें
- 05 / 02 : धनवान-रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना लेकिन सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है: पं इंद्रेश महाराज
- 05 / 02 : साईबर क्राइम में हाऊस अरेस्ट की स्थिति निर्मित होने पर 1930 पर कॉल कर सहायक प्राप्त करें-मनीषा तिवारी
- 05 / 02 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी एवं निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराएं – कलेक्टर संदीप जी आर
- 05 / 02 : निकाय क्षेत्र में होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान जारी
- 05 / 02 : भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से पुलिया से गिरी एंबुलेंस, मरीज और पत्नी की मौत
सागर के मकरोनिया में फिर चोरी, जेबरात ले उड़े चोर
KhabarKaAsar.com
Some Other News