ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु उपार्जन 2 जनवरी तक
सागर । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर थान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 1357 किसानों से 9318 मे.टन. धान खरीदी की गई है जिसके विरूद्ध राशि 11.50 करोड़ ईपीओ साईन कर बैंक को प्रेषित किये गये है तथा राशि 8.13 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को प्राप्त हो चुका है। आगामी दिवसों में वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर थान के सुरक्षित भण्डारण हेतु दिनांक 30, 31 दिसंबर 2024 एवं 01 जनवरी 2025 को (केवल तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है।
उक्त अवधि में थान विक्रय करने हेतु जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये गये है उनके स्लॉट की वैधता 5 कार्य दिवस बढाई गई है एवं इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। दिनांक 02 जनवरी 2025 से किसानों द्वारा नियमित रूप से धान का विक्रय उपार्जन केन्द्रों पर किया जा सकेगा। शासन द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का अवसर देने हेतु उपार्जन की अंतिम 20/01/2025 से बढाकर 23/01/2025 तक की गई है।