Tuesday, January 13, 2026

सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम

Published on

मोतीनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे में 45 लाख रुपए की लूट के प्रकरण का खुलासा आरोपी अभिरक्षा में व लूटे गए रुपए बरामद

सागर। पुलिस थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 21.12.2024 को प्रातः करीब 06.00-06. 15 के मध्य फरियादी सुनील लहरवाली निवासी सिंधीकेंप ने अपनी स्कूटी से मोतीनगर क्षेत्र में खुरई रोड ओवर ब्रिज के ऊपर जाते समय रास्ता रोककर आखों में मिर्ची पाउडर डालकर 45 लाख रूपयों से भरे बैग को अज्ञात कुछ लोगों द्वारा लूट कर भाग जाने की घटना की सूचना मोतीनगर पुलिस को दी गई थी।

पुलिस के अनुसार,, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोती नगर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा स्वयं सक्रिय होकर लूट के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु शहर,देहात एवं जिले के बाहर संभावित सभी को सूचना देकर पुलिस चेकिंग लगवाई गई साथ ही लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से 100 से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों की अलग अलग कई टीमें बनाकर अलग अलग जिम्मेदारी सौंपकर कार्यों में लगाई गई बिना देर किए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा,नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया मति नीलम चौधरी ,थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत स्वयं cctv कंट्रोल रूम में पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर, घटना स्थल पर पहुंचे सभी टीमों का लगातार निर्देशन किया।
इसी क्रम में तमाम सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र वैज्ञानिक साक्ष्यों से ज्ञात हुआ एक सफेद रंग की वैन्यू कार और एक लाल रंग की मोटर साईकिल से आये बदमाशों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहनों, लूट की राशि एवं 06 संदेहियों को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया हैं, जिनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर कार्यवाही जारी है।

यह था मामला

सिन्धी कैम्प निवासी सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी 47 वर्ष ने मोतीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहे थे। घर से निकलने के बाद जैसे ही मैं ओवर ब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा, तो एक चार पहिया वाहन मेरी स्कूटी के सामने आ रुक गई, उसमें दो अज्ञात युवक बैठे हुए थे। जैसे ही मैंने अपनी स्कूटी रोकी वैसे ही एक बाइक मेरी स्कूटी के पास आकर रुकी और बाइक प पीछे बैठे एक अज्ञात युवक ने मेरी आखों में मिर्ची पाउड डाल दिया। मैं कुछ कर पाता या कुछ समझ पाता उसन पहले वह मेरे स्कूटी पर रखे बैंग को लेकर भाग गए जिसमें दूसरे व्यापारी को देने के लिए 45 लाख रुपए रख हुए थे।

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद करने वाली टीम को 30 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!