CM दौरा: सागर में रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर नागरिकों को किया जा रहा आमंत्रित

रंगमंच कलाकार छात्रछात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर नागरिकों को किया जा रहा आमंत्रित

चकराघाट परिसर को परम्परागत पद्धिति अनुसार गाय के गोबर से लीप कर चूने की ढिग लगाई गई

गौरव दिवस को यादगार बनाने के लिये किया जा रहा हरसंभव प्रयास

सागर ।दिनांक 23 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को सागर में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के मुख्यआतिथ्य में आयोजित गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। गौरव दिवस को यादगार बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को भव्य गंगा आरती का आयोजन शाम 5 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी इस गंगा आरती व दीपदान कार्यक्रम में शामिल होंगे। झील किनारे चकराघाट के परिसर को पुरानी परम्परागत पद्धिति अनुसार गाय के गोबर से लीप कर चूने से ढिग लगाई गई है। विट्ठल मंदिर घाट से गणेश घाट सहित झील के आसपास रंगाई पुताई व आकर्षक साजसज्जा की जा रही है। इस आयोजन में शहर का प्रत्येक नागरिक शामिल हो इस उद्देश्य के साथ यूनिवर्सिटी के रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के गली मुहल्लों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नागरिकों को इस आयोजन में शामिल होने और अपने सागर के गौरव डॉ हरीसिंह गौर व लाखा बंजारा जी के अमूल्य योगदान से परिचित कराया जा रहा है। शनिवार को चकराघाट पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया इस नाटक को देखने के लिये बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से झील का मनोहारी नजारा गूंज उठा। साथ ही शहर भर में अलग अलग नुककड़ नाटक की टीमों के माध्यम से नागरिकों को पीले चावल देकर संजय ड्राइव रोड पर मनाये जा रहे गौरव दिवस कार्यक्रम व चकराघाट के पास गंगा आरती के भव्य आयोजन में शामिल होने का न्योता भी दिया जा रहा है। नागरिक अपनी ऐतिहासिक झील के इस नवस्वरूप के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर इस गरिमामयी आयोजन को यादगार बनायें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top