लंबे समय से थी पुलिस को इनकी तलाश आज मिले 34000 रुपयों के साथ 2 शातिर बदमाश..
सागर(मप्र)–/शहर सहित अन्य पड़ोसी जिलों से लगातार एटीएम मशीन ब्रेकडाउन कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश जल्द कर सकती हैं सागर पुलिस, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सिविल लाइन क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के एटीएम को ब्रेक कर पैसे निकालने की फिराक में थे दो व्यक्ति इस बीच किसी ने उपपुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रवीण भूरिया को फोन लगा दिया उन्होंने पुलिस टीम भेज मोके से 2 जालसाज पकड़े जो एटीएम मशीनों से रकम साफ करते थे इनके पास से 34 हाजर रुपये भी बरामद हुए हैं यहां गौर करने वाली बात यह हैं कि एटीएम मशीन से यह लोग रुपये तो गायब करते थे लेकिन यह रुपये किसी ग्राहक उपभोक्ता के नही होते थे पर सम्बंधित कंपनी के जरूर होते थे जिसका खामियाजा एटीएम मशीन में रुपये फिल(भरने) वाली कंपनी को उठाना पड़ता था बहरहाल देखना यह हैं इन पकड़े गए 2 आरोपियों से लुटेरों की चेन मिल पाती हैं या नही..थाना सिविल लाइन पुलिस कर रही हैं आगे की कार्यवाही

