जन कल्याण अभियान शिविर में अनुपस्थित रहने पर कृषि विस्तार अधिकारी को किया निलंबित
सागर। मुख्यमंत्री के निदेशानुसार जन कल्याण के लिए शिविर लगाये जा रहे है। जिसके तहत आज सागर विकासखंड के आयोजित शिविर में अतिरिक्त प्रभार कृषि विस्तार अधिकारी सविता परस्ते अनुपस्थित पाई गई। जिससे संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत बहेरिया गदगद में आयोजित शिविर में संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के भ्रमण के समय सुश्री सविता परस्ते कृषि विस्तार अधिकारी प्रदाय अतिरिक्त प्रभार केन्द्र रजाखेड़ी वि.खं सागर अनुपस्थित पाई गई है। सविता परस्ते कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही / उदासीनता शासकीय नियम निर्देशों की अवहेलना करने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम-1966 के नियम के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर किया गया एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।